सोनपुर, जिला- सारण, बिहार
यहां सोनपुर की इस धरती पर हरिहरनाथ मंदिर दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हरि (विष्णु) और हर (शिव) की एकीकृत मूर्ति है। इसके मंदिर के बारे में कहा जाता है कि कभी ब्रह्मा ने इसकी स्थापना की थी। इसके साथ ही संगम किनारे स्थित दक्षिणेश्वर काली की मूर्ति में शुंग काल का स्तंभ है। कुछ मूर्तियां तो गुप्त और पाल काल की भी हैं।
जो प्रसिद्ध है विश्व के सबसे बड़े मेला 'सोनपुर मेला' के लिए-
दक्षिणेश्वर काली मंदिर जो गंडक नदी के किनारे काली घाट सोनपुर बिहार में स्थित है।
⬇ काली घाट का दृश्य
सोनपुर, बिहार
⬇ काली घाट, सोनपुर स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर
⬇हरिहरनाथ नाथ मंदिर,
सोनपुर सारण जिला, बिहार
⬇हरिहरनाथ मंदिर के गर्भ गृह का दृश्य
जहां विष्णु और शिव जी की प्रतिमा स्वयं ब्रह्मा द्वारा स्थापित की गई है।
⬇ हरिहरनाथ मंदिर का दृश्य
सोनपुर बिहार
हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर बिहार
जय बिहार
Comments
Post a Comment