इंडिया गेट के तर्ज पर पटना में निर्माणाधीन विशाल #सभ्यता_द्वार Bihar Pride । बिहार गौरव

सभ्यता द्वार 
Gateway of Bihar
( A new India gate)
सभ्यता द्वार - पटना के गंगा नदी किनारे एक अद्भुत द्वार बिहार सरकार के द्वारा बनाया जा रहा है। 
दिल्ली के इंडिया गेट के तर्ज पर पटना के गांधी मैदान के समीप अशोक कन्वेंशन सेंटर और बापू सभागार के परिसर में निर्माणाधीन है। जो पटना, बिहार का एक आकर्षक पर्यटक स्मारकों में गिना जाएगा।
इस द्वार की खासियत और बनावट अनोखी होगी।
भारत के बड़े द्वारों में गिना जाने वाला दिल्ली स्थित इंडिया गेट से 12 फिट छोटा और मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया से 40 फिट ऊंचा होगा। द्वार की दिवारों पंच बिहार के प्रसिद्ध महापुरुषों की तस्वीरें और उनकी जिवनी को उकेरा जाएगा ताकि बिहार के लोग इन महापुरुषों के योगदान को जान सकें।
इन महापुरुषों में चक्रवर्ती सम्राट अशोक, महात्मा बुद्ध, भगवान महावीर, शेरशाह सूरी, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज शामिल हैं।
इसके अगले साल 2018 में बन जाने का अनुमान है।
ये बिहार को दुनिया के पटल पर पर्यटक स्थल पर मजबूती से स्थापित करेगा।और लोग बिहार के इतिहास को और जानने को उत्सुक होगें।
जय बिहार

Comments