बिरला मंदिर,पटना
पटना का बिरला मंदिर लाल और पीले रंग में दिखाई देता है। 
यह दूर से ही अपनी भव्यता प्रदर्शित करता है। पटना के कई पीढ़ी के लोगों की इस बिरला मंदिर के साथ यादें जुड़ी हुई हैं।
पटना के बिरला मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर मंदिर की भव्य सजावट की जाती है। इस दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। 
मंदिर में भक्तों के लिए विश्राम गृह भी बना हुआ है। यहां बाहर से आए हुए भक्त ठहर सकते हैं। अक्सर इस मंदिर में विवाह और अन्य संस्कार भी आयोजित किए जाते हैं। 

कैसे पहुंचे – पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान से मंदिर की दूरी दो किलोमीटर के करीब है। अशोक राजपथ से होकर जाने पर मंदिर सब्जीबाग के पास है, या बारी पथ से होकर जाने पर मंदिर बाकरगंज के पास है। मंदिर का संपर्क फोन- 0612-2670026
बिहार गौरव






Comments